प्रमाण पत्र बनाने की A 2 Z पूरी जानकारी [All Information About Certificate Apply]

 

प्रमाण पत्र बनाने की A 2 Z पूरी जानकारी [All Information About Certificate Apply]



इस लेख में आपको निम्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने की जानकारी मिलेगी 
  1. मूल-निवास प्रमाण पत्र ईमित्र से कैसे बनाए 
  2. सामान्य वर्ग का जाति प्रमाण पत्र ईमित्र से कैसे बनाए 
  3. अन्य पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र ईमित्र से कैसे बनाए राज्य का 
  4. SC/ST का जाति प्रमाण पत्र ईमित्र से कैसे बनाए राज्य का 
  5. EWS प्रमाण पत्र ईमित्र से कैसे बनाए राज्य का 
  6. अल्पसंख्यक वर्ग का  प्रमाण पत्र ईमित्र से कैसे बनाए 
  7. अन्य पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र ईमित्र से कैसे बनाए केन्द्र का 
  8. SC/ST का जाति प्रमाण पत्र ईमित्र से कैसे बनाए केन्द्र का 
  9. EWS प्रमाण पत्र ईमित्र से कैसे बनाए केन्द्र  का
  10. सभी प्रकार के प्रमाण पत्र आवेदन का स्टेटस कैसे देखें  
  11. सभी प्रकार के प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे 
  12. सभी प्रकार के प्रमाण पत्र पुन प्रिन्ट कैसे करे 
  13. आवेदन SEND BACK मिलने पर RESUBMIT कैसे करे ईमित्र से 

मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाए [HOW TO APPLY FOR BONAFAID CERTIFICATE ONLINE]


मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने की निम्न जानकरी आपको आज मिलेंगी 

  1. मूल निवास बनाने के लिए आवेदन की पात्रता
  2. मूल निवास बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज
  3. मूल निवास का ऑफलाइन फॉर्म भरके तैयार करना 
  4. मूल निवास के लिए ईमित्र कीओस्क से ऑनलाइन आवेदन करना
  5. मूल निवास के ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस देखना
  6. मूल निवास बनने के बाद प्रिंट करना
  7. मूल निवास का आवेदन कमी के कारण अधिकारी दुवारा पुन लौटाए जाने पर कमी की पूर्ति करना

मूल निवास बनाने के लिए पात्रता (Bonafaid Certificate Eligibility)

  1. आवेदक 10 साल से राजस्थान राज्य का निवासी हो 
  2. महिका आवेदक जिसनें राजस्थान राज्य के मूल निवासी से शादी की हो व पति के मूल निवास बना हुआ हो
  3. नाबालिग के मामलों में माता पिता के प्रमाण पत्र के आधार पर बनाता है 

मूल निवास बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents For BonafIad Certificate)

  1. राशन कार्ड जिसमें आवेदक का नाम दर्ज हो
  2. आवेदक का आधार कार्ड
  3. जन आधार कार्ड 
  4. स्कूल प्रमाण पत्र अगर आवेदक पढ़ालिखा है
  5. 10 वर्ष से राजस्थान राज्य में निवास का दस्तावेज
  6. भरा हुआ ऑफलाइन मूल निवास आवेदन फॉर्म जो दो उत्तरदाई व्यक्तियों से प्रमाणित हो 

ईमित्र से मूल निवास का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे ( How to Apply For Bonafaid Certificate online at eMitra Portal)

  • मूल निवास के लिए ईमित्र से ऑनलाइन  के लिए निम्न वीडियो आप देखे सकते  इसमें आपको आवेदन की पूरी जानकरी मिल जाएगी 


सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाए [HOW TO APPLY FOR GENERAL CAST CERTIFICATE ONLINE]


सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र बनाने की निम्न जानकरी आपको आज मिलेंगी 

  1. सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन की पात्रता
  2. सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज
  3. सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र बनाने  के लिए ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करना उसे भरना व उत्तरदायी गवाह दुवारा सत्यापित करना
  4. सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र के लिए ईमित्र कीओस्क से ऑनलाइन आवेदन करना
  5. सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस देखना
  6. सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र बनने के बाद प्रिंट करना
  7. सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र का आवेदन किसी कमी के कारण अधिकारी दुवारा पुन लौटाए जाने पर कमी की पूर्ति करना

सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए पात्रता (Cast Certificate General Eligibility)

  1. आवेदक राजस्थान राज्य का निवासी हो  
  2. नाबालिग के मामलों में माता पिता के प्रमाण पत्र के आधार पर बनाता है 
  3. आवेदक सामान्य वर्ग का हो 

सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents For Cast Certificate General)

  1. राशन कार्ड जिसमें आवेदक का नाम दर्ज हो
  2. आवेदक का आधार कार्ड
  3. जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड जिसमें नाम दर्ज हो
  4. स्कूल प्रमाण पत्र अगर आवेदक पढ़ा लिखा है
  5. राजस्थान राज्य में निवास का दस्तावेज, मूल निवास प्रमाण पत्र
  6. भरा हुआ ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जो दो उत्तरदाई व्यक्तियो व पटवारी से प्रमाणित हो 
  7. जाति प्रमाण पत्र अगर मांग की जाए तो 

ईमित्र से सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे (How to Apply For Cast Certificate General online at eMitra Portal)


अन्य पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाए [HOW TO APPLY FOR OBC CAST CERTIFICATE ONLINE]

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनाने की निम्न जानकरी आपको आज मिलेंगी 

  1. ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन की पात्रता
  2. ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज
  3. ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करना उसे भरना व उत्तरदायी गवाह दुवारा सत्यापित करना
  4. ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लिए ईमित्र कीओस्क से ऑनलाइन आवेदन करना
  5. ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस देखना
  6. ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनने के बाद प्रिंट करना
  7. ओबीसी जाति प्रमाण पत्र का आवेदन कमी के कारण अधिकारी दुवारा पुन लौटाए जाने पर कमी की पूर्ति करना

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए पात्रता (OBC Cast Certificate Eligibility)

  1. आवेदक राजस्थान राज्य का निवासी हो 
  2. आवेदक की जाति राज्य की OBC लिस्ट में हो 
  3. नाबालिग के मामलों में माता पिता के प्रमाण पत्र के आधार पर बनाता है 

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents For OBC Cast Certificate)

  1. राशन कार्ड जिसमें आवेदक का नाम दर्ज हो
  2. आवेदक का आधार कार्ड
  3. जन आधार कार्ड 
  4. स्कूल प्रमाण पत्र अगर आवेदक पढ़ालिखा है
  5. राजस्थान राज्य में निवास का दस्तावेज, मूल निवास प्रमाण पत्र
  6. भरा हुआ ऑफलाइन ओबीसी जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म जो दो उत्तरदाई व्यक्तियों व पटवारी से प्रमाणित हो 
  7. आय प्रमाण पत्र 4 पेज वाला 

ईमित्र से ओबीसी जाति प्रमाण पत्र का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे ( How to Apply For OBC Cast Certificate online at eMitra Portal)


SC/ST जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाए [HOW TO APPLY FOR SC/ST CAST CERTIFICATE ONLINE]

एससी-एसटी जाति प्रमाण पत्र बनाने की निम्न जानकरी आपको आज मिलेंगी 

  1. एससी-एसटी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन की पात्रता
  2. एससी-एसटीजाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज
  3. एससी-एसटी जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करना उसे भरना व उत्तरदायी गवाह दुवारा सत्यापित करना
  4. एससी-एसटी जाति प्रमाण पत्र के लिए ईमित्र कीओस्क से ऑनलाइन आवेदन करना
  5. एससी-एसटी जाति प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस देखना
  6. एससी-एसटी जाति प्रमाण पत्र बनने के बाद प्रिंट करना
  7. एससी-एसटी जाति प्रमाण पत्र का आवेदन किसी कमी के कारण अधिकारी दुवारा पुन लौटाए जाने पर कमी की पूर्ति करना

एससी-एसटी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए पात्रता ( SC-ST Cast Certificate Eligibility)

  1. आवेदक राजस्थान राज्य का निवासी हो 
  2. आवेदक की जाति राज्य की SC-ST लिस्ट में हो 
  3. नाबालिग के मामलों में माता पिता के प्रमाण पत्र के आधार पर बनाता है 

एससी-एसटी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents For SC-ST Cast Certificate )

  1. राशन कार्ड जिसमें आवेदक का नाम दर्ज हो
  2. आवेदक का आधार कार्ड
  3. जन आधार कार्ड
  4. स्कूल प्रमाण पत्र अगर आवेदक पढ़ालिखा है
  5. राजस्थान राज्य में निवास का दस्तावेज, मूल निवास प्रमाण पत्र
  6. भरा हुआ ऑफलाइन एससी-एसटी जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म जो दो उत्तरदाई व्यक्तियों व पटवारी से प्रमाणित हो 

ईमित्र से एससी-एसटी जाति प्रमाण पत्र का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे ( How to Apply For SC-ST Cast Certificate online at eMitra Portal)


EWS जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाए [HOW TO APPLY FOR EWS CERTIFICATE ONLINE]

EWS प्रमाण पत्र बनाने की निम्न जानकरी आपको आज मिलेंगी 

  1. EWS प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन की पात्रता
  2. EWS प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज
  3. EWS प्रमाण पत्र बनाने  के लिए ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करना उसे भरना व उत्तरदायी गवाह दुवारा सत्यापित करना
  4. EWS  प्रमाण पत्र के लिए ईमित्र कीओस्क से ऑनलाइन आवेदन करना
  5. EWS  प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस देखना
  6. EWS  प्रमाण पत्र बनने के बाद प्रिंट करना
  7. EWS  प्रमाण पत्र का आवेदन किसी कमी के कारण अधिकारी दुवारा पुन लौटाए जाने पर कमी की पूर्ति करना

EWS प्रमाण पत्र बनाने के लिए पात्रता (EWS Certificate Eligibility)

  1. आवेदक राजस्थान राज्य का निवासी हो  
  2. नाबालिग के मामलों में माता पिता के प्रमाण पत्र के आधार पर बनाता है 
  3. परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रु से अधिक ना हो 

EWS प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents For EWS Certificate)

  1. राशन कार्ड जिसमें आवेदक का नाम दर्ज हो
  2. आवेदक का आधार कार्ड
  3. जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड जिसमें नाम दर्ज हो
  4. स्कूल प्रमाण पत्र अगर आवेदक पढ़ा लिखा है
  5. राजस्थान राज्य में निवास का दस्तावेज, मूल निवास प्रमाण पत्र
  6. भरा हुआ ऑफलाइन EWS प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म जो ग्राम विकास अधिकारी / नगर पालिक अधिकारी व पटवारी से प्रमाणित हो 
  7. आय प्रमाण पत्र 
  8. EWS प्रमाण पत्र की योग्यता पूरी करने का शपथ पत्र 
  9. जाति प्रमाण पत्र अगर मांग की जाए तो 

ईमित्र से EWS प्रमाण पत्र का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे (How to Apply For EWS Certificate online at eMitra Portal)


अल्पसंख्यक वर्ग जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाए [HOW TO APPLY FOR MINORITY CAST CERTIFICATE ONLINE]

अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाने की निम्न जानकरी आपको आज मिलेंगी 

  1. अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन की पात्रता
  2. अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज
  3. अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाने  के लिए ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करना उसे भरना व उत्तरदायी गवाह दुवारा सत्यापित करना
  4. अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र के लिए ईमित्र कीओस्क से ऑनलाइन आवेदन करना
  5. अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस देखना
  6. अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनने के बाद प्रिंट करना
  7. अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र का आवेदन किसी कमी के कारण अधिकारी दुवारा पुन लौटाए जाने पर कमी की पूर्ति करना

अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाने के लिए पात्रता ( Minority Certificate Eligibility)

  1. आवेदक राजस्थान राज्य का निवासी हो  
  2. नाबालिग के मामलों में माता पिता के प्रमाण पत्र के आधार पर बनाता है 
  3. आवेदक Minority वर्ग का हो 

अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज ( Documents For Minority Certificate )

  1. राशन कार्ड जिसमें आवेदक का नाम दर्ज हो
  2. आवेदक का आधार कार्ड
  3. जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड जिसमें नाम दर्ज हो
  4. स्कूल प्रमाण पत्र अगर आवेदक पढ़ा लिखा है
  5. राजस्थान राज्य में निवास का दस्तावेज, मूल निवास प्रमाण पत्र
  6. भरा हुआ ऑफलाइन Minority आवेदन फॉर्म जो दो उत्तरदाई व्यक्ति व पटवारी से प्रमाणित हो 
  7. आय प्रमाण पत्र 
  8. जाति प्रमाण पत्र अगर मांग की जाए तो 

ईमित्र से अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे ( How to Apply For Minority Certificate online at eMitra Portal)


प्रमाण पत्र आवेदन का ईमित्र से स्टेटस कैसे देखें 


जब भी हम ईमित्र से किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन करते है तो उसके बाद स्टेटस देखना होता है की प्रमाण पत्र बना की नहीं स्टेटस देखने का तरीका जानने के लिए निचे दिए गए वीडियो को एक बार जरूर देखें

सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों ईमित्र से डाउनलोड कैसे करे 


जब भी हम ईमित्र से किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन करते है तो उसके स्टेटस में APPROVED बताने पर उसे डाउनलोड करना होता है उसके बाद आप उसकी प्रिन्ट निकालकर ग्राहक को देते है उसके लिए आप निचे दिए गए वीडियो को देखें


सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों को दोबारा डाउनलोड कैसे करे ईमित्र से 


जब एक बार हम प्रमाण पत्र डाउनलोड करके प्रिन्ट निकाल लेते है ओर किसी भी कारण उसकी दोबारा प्रिन्ट निकालने की जरूरत पड़ जाए तो आप निम्न वीडियो में तो तरीका बताया है उस तरिके से फ्री में प्रिन्ट निकाल सकते है 

आवेदन कमी की वजह से SEND BACK मिलने पर RESUBMIT कैसे करे 


जब भी हम ईमित्र से अलग-अलग प्रकार के प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन करते है और उस आवेदन में कोई भी कमी होती है तो उसे सेन्ड बैक भेजा जाता है ईमित्र पर और ईमित्र को जो कमी बताई गई है उस कमी की पूर्ति करने वापिस RESUBMIT करना होता है तो RESUBMIT किस प्रकार से किया जाता है उसके लिए आप निचे दिए गए वीडियो को देख सकते है इसमें आपको पूरी जानकरी मिल जाएगी 







सभी सरकारी योजनाओ के आवेदन
RTE योजना राजस्थान
बेरोजगारी भत्ता योजना
चिरंजीवी स्वास्थय बिमा योजना
हथलेवा योजना राजस्थान
सिलिकोसिस पेंशन योजना
मुख्यमंत्री आश्रित सेवा योजना
इंदिरागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना
सुखद दाम्पत्य जीवन योजना
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना
मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना
इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण योजना
JOB NOTIFICATION

|Senior Teacher Grade II – 347 Posts (RPSC) |School Lecturer – 52 Posts (RPSC) |Programmer – 216 Posts (RPSC)
Letest Update 2024

|Scholarship portal Application Date Extension "Uttar Metric Scholarship"
| PTET 2024 Online Form Start