सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना A 2 Z पूरी जानकारी [All Information About Police Social Security Pension]

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना A 2 Z पूरी जानकारी 
[All Information About Police Social Security Pension]

EMITRA TRAINING COURSE LESSON 10

इस लेख में आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन की निम्न जानकारी मिलेगी 
  1. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाए वह उनकी पात्रता वह लाभ  
  2. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में ईमित्र से आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज 
  3. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन ईमित्र से कैसे करे 
  4. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनर का वार्षिक सत्यापन ईमित्र से कैसे करे 
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की पूरी जानकारी 
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बहुत से अलग-अलग योजनाए शामिल है जो निम्न प्रकार से है 
  1. मुख्यमंत्री वर्धजन सम्मान पेंशन योजना 
  2. मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना 
  3. मुख्यमंत्री विशेषयोग्य जन सम्मान पेंशन योजना  
  4. लघु वह सीमांत किसान वर्धजन पेंशन योजना 
  5. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वर्धावस्था पेंशन योजना 
  6. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 
  7. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में ईमित्र से आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज 
  1. पेंशन आवेदक का जन आधार कार्ड 
  2. बैंक पास बुक जो आधार कार्ड से लिंक हो 
  3. आय प्रमाण पत्र   
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में ईमित्र से आवेदन कैसे करे 
ईमित्र से जब भी आप आवेदन करेंगे तब सबसे पहले आपको ये देखना है की जन आधार कार्ड में उम्र किया है वर्धजन पेंशनर के लिए विधवा के लिए ये देखना है की विधवा स्टेटस जन आधार कार्ड में अपडेट है की नहीं और दिव्यांग के लिए ये देखना है की दिव्यांग स्टेटस अपडेट है की और बैंक खाता भी जन आधार कार्ड में अपडेट होना जरुरी है उसके बाद आप निचे दिए गए वीडियो के अनुसार आवेदन कर सकते है 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनर का वार्षिक सत्यापन ईमित्र से कैसे करे 
जितने में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहतजो पेंशन ले रहे है उन सभी को अपना वार्षिक सत्यापन ईमित्र से करना जरुरी होता है अगर पेंशनर का ईमित्र से समय पर सत्यापन नहीं होता तो उनकी पेंशन बंद कर दी जाती है ये समझकर की पेंशनर की मृत्यु हो गई है इस ले सभी पेंशनर का वार्षिक सत्यापन करना जरुरी होता है पेंशनर का वार्षिक सत्यापन हर वर्ष नवम्बर वह दिसम्बर माह में किया जाता है पेंशनर का वार्षिक सत्यापन करने के 2 तरके ईमित्र पर है जो निचे दिए गए वीडियो में बताए गए है 
 
पेंशनर का फिंगर स्कैन करके वार्षिक सत्यापन करना 

पेंशनर की आँख को स्कैन करके वार्षिक सत्यापन करना 

पेंशन PPO नंबर ईमित्र से ऑनलाइन कैसे निकाले 
अगर आपके ईमित्र पर कोई पेंशनर आ जाए जिसके पास पेंशन PPO नंबर नहीं है और उसको पेंशन PPO नंबर की जरूरत है या फिर आपको उसका वार्षिक सत्यापन करना है या फिर किसी भी अन्य वजह से पेंशन PPO नंबर की जरूरत है तो आप पेंशन PPO नंबर ऑनलाइन ईमित्र से निकाल सकते है जिसके कुल ३ तरके है पहला है पेंशनर के आधार कार्ड से, दूसरा है बैंक खाता नंबर से, और तीसरा है जन आधार कार्ड नंबर से इन सभी तरीके से PPO नंबर कैसे निकालते है उसकी जानकारी के लिए निचे दिए गए तिनो वीडियो को आप देख सकते है
 
आधार कार्ड से पेंशनर का PPO नंबर निकालना ईमित्र से 

जन आधार कार्ड से पेंशनर का PPO नंबर निकालना ईमित्र से 

बैंक खाता नंबर से पेंशनर का PPO नंबर निकालना ईमित्र से 


सभी सरकारी योजनाओ के आवेदन
RTE योजना राजस्थान
बेरोजगारी भत्ता योजना
चिरंजीवी स्वास्थय बिमा योजना
हथलेवा योजना राजस्थान
सिलिकोसिस पेंशन योजना
मुख्यमंत्री आश्रित सेवा योजना
इंदिरागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना
सुखद दाम्पत्य जीवन योजना
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना
मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना
इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण योजना
JOB NOTIFICATION

|Senior Teacher Grade II – 347 Posts (RPSC) |School Lecturer – 52 Posts (RPSC) |Programmer – 216 Posts (RPSC)
Letest Update 2024

|Scholarship portal Application Date Extension "Uttar Metric Scholarship"
| PTET 2024 Online Form Start