ईमित्र क्या है, स्थापना का उद्देश्य - What is Emitra, The Purpose Of Establishment

अध्याय 1 : ई-मित्र की A 2 Z पूरी जानकारी [All Information About E-Mitra Kiosk Rajasthan]
अध्याय 1 - भाग 1
ईमित्र क्या होता है वह स्थापना का उद्देश्य
ईमित की सेवाए, ईमित्र कहा खोल सकते है
ईमित्र खोलने की योग्यता, जरुरी दस्तावेज लिस्ट
ईमित्र खोलने के लिए जरुरी सामान, खर्चा
ईमित्र के लिए SSO ID कैसे बनाए
ईमित्र के लिए आवेदन कैसे करे व कहा करे
ईमित्र LSP क्या होती है, LSP लिस्ट कैसे निकाले
अध्याय 1 - भाग 2
ईमित्र प्रथम लॉगिन कैसे करे
ईमित्र प्रमाण पत्र व आईडी कार्ड डाउनलोड
ईमित्र रेट लिस्ट व साइन बैनर
ईमित्र सर्विस पुस्तिका
ईमित्र को राज धरा पर मैप करना
ईमित्र पर काम करने के नियम
ईमित्र सर्विस वह पोर्टल की जानकारी
ईमित्र का प्रसार कैसे करे
ईमित्र ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कैसे करे
ईमित्र ग्रहाक से बात कैसे करे
ईमित्र वॉलेट में पैसे डालना सीखें
ईमित्र रसीद प्रिन्ट करना सीखें
ईमित्र transaction कैसे देखे
ईमित्र स्टेशनरी डाउनलोड करना
ईमित्र की कमाई कैसे होती है
ईमित्र माइग्रेट किसे कहते है वह कैसे करे
ईमित्र यूजर क्या है कैसे बनाए कैसे डिलीट करे
ईमित्र केटेगरी की जानकारी
ईमित्र एग्जाम की पूरी जानकारी
ईमित्र समस्या समाधान पोर्टल
ईमित्र Report Portal

ईमित्र स्थापना का उदेश्य (Purpose Of Setting Up eMitra)

ईमित्र कि स्थापना सन 2004 में राजस्थान सरकार के द्वारा की गई थी जिसका उदेश्य था कि राजस्थान के सभी सरकारी विभागों की समस्त नागरिक सेवाओं को एक ही जगह पर घर के पास में दी जा सके इसी लिए ईमित्र की स्थापना राजस्थान सरकार के द्वारा की गई थी

उद्देश्य 1: डिजिटल एकीकरण करना
  1. ईमित्रा को स्थापित करके, राजस्थान सरकार ने लोगों को डिजिटल जगत में शामिल करने का उद्देश्य रखा है।
  2. यह सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करके नागरिकों को सरकारी कार्यों को सरल और तेजी से पूरा करने की सुविधा प्रदान करती है।

उद्देश्य 2: सरकारी सेवाओं की सुविधा प्रदान करना
  1. ईमित्रा के माध्यम से, लोग सरकारी सेवाओं को आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
  2. इसमें बिजली बिल भुगतान, पासपोर्ट आवेदन, पैन कार्ड बनवाना, राशन कार्ड बनवाना, वाहन निगम संबंधित सेवाएं, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट आदि शामिल हैं।

उद्देश्य 3: समर्पित सेवा केंद्र का स्थापना करना
  1. ईमित्रा केंद्र ग्राम पंचायतों, नगर निगमों, नगर पालिकाओं, और अन्य सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में स्थापित किए जाते हैं।
  2. इन केंद्रों के माध्यम से, लोगों को आसानी से और अधिकारिक तरीके से सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करता है।

ईमित्र क्या होता है (What is eMitra Kiosk Center)

ईमित्रा (eMitra) राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक डिजिटल सेवा प्रणाली है। यह राजस्थान सरकार की नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता को विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं की पहुंच प्रदान करने के लिए स्थापित की गई है।

ईमित्रा केंद्रों में लोग सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, आवेदन पत्र भर सकते हैं, दस्तावेज़ जमा कर सकते हैं और विभिन्न सेवाएं जैसे कि बिजली बिल भुगतान, पासपोर्ट आवेदन, पैन कार्ड बनवाना, राशन कार्ड बनवाना आदि का उपयोग कर सकते हैं।

ईमित्रा केंद्र ग्राम पंचायतों, नगर निगमों, नगर पालिकाओं, और अन्य सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में स्थापित किए जाते हैं। इन केंद्रों का मुख्य उद्देश्य जनता को आसानी से और अधिकारिक तरीके से सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करना है।


अगर आसान भाषा में बात की जाए तो ईमित्र एक वो जगह है दुकान है जहा पर राजस्थान के सभी सरकारी विभागों की नागरिक सेवाओं जैसे: राशन कार्ड, जन आधार कार्ड, जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास, जमाबंदी नकल, बिजली बिल भरना, नए बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन, सरकारी योजनाओं में आवेदन व इस प्रकार की जो सरकारी सेवाए होती है इन सभी को ऑनलाइन व घर के पास देने की जगह को ईमित्र कहा जाता है  जिससे लोगो को इन सरकारी विभागों में नहीं जाना पड़े व सीधे ही ऑनलाइन ईमित्र के माध्यम से आमजन अपना काम करा ले जिससे लोगो के समय व पैसो की बसत होती है इन नागरिक सेवाओं को लोगो को ऑनलाइन माध्यम से घर के पास व सभी विभागों के सेवाओं को एक ही सत के नीचे देने की जगह को ईमित्र कीओस्क कहा जाता है | 

अगर आप को कम्प्यूटर का ज्ञान है और आप स्वरोजगार स्थापित करना चाहते है तो आप अपना ईमित्र कीओस्क खोल कर कमाई कर सकते है व आमजन को इन सेवाओं का लाभ दे सकते है | 

धन्यवाद, और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर बने रहें!
सभी सरकारी योजनाओ के आवेदन
RTE योजना राजस्थान
बेरोजगारी भत्ता योजना
चिरंजीवी स्वास्थय बिमा योजना
हथलेवा योजना राजस्थान
सिलिकोसिस पेंशन योजना
मुख्यमंत्री आश्रित सेवा योजना
इंदिरागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना
सुखद दाम्पत्य जीवन योजना
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना
मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना
इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण योजना
JOB NOTIFICATION

|Senior Teacher Grade II – 347 Posts (RPSC) |School Lecturer – 52 Posts (RPSC) |Programmer – 216 Posts (RPSC)
Letest Update 2024

|Scholarship portal Application Date Extension "Uttar Metric Scholarship"
| PTET 2024 Online Form Start