अध्याय 1 - भाग 1
अध्याय 1 - भाग 2
|
ईमित्र स्थापना का उदेश्य (Purpose Of Setting Up eMitra)
ईमित्र कि स्थापना सन 2004 में राजस्थान सरकार के द्वारा की गई थी जिसका उदेश्य था कि राजस्थान के सभी सरकारी विभागों की समस्त नागरिक सेवाओं को एक ही जगह पर घर के पास में दी जा सके इसी लिए ईमित्र की स्थापना राजस्थान सरकार के द्वारा की गई थी
उद्देश्य 1: डिजिटल एकीकरण करना
- ईमित्रा को स्थापित करके, राजस्थान सरकार ने लोगों को डिजिटल जगत में शामिल करने का उद्देश्य रखा है।
- यह सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करके नागरिकों को सरकारी कार्यों को सरल और तेजी से पूरा करने की सुविधा प्रदान करती है।
उद्देश्य 2: सरकारी सेवाओं की सुविधा प्रदान करना
- ईमित्रा के माध्यम से, लोग सरकारी सेवाओं को आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
- इसमें बिजली बिल भुगतान, पासपोर्ट आवेदन, पैन कार्ड बनवाना, राशन कार्ड बनवाना, वाहन निगम संबंधित सेवाएं, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट आदि शामिल हैं।
उद्देश्य 3: समर्पित सेवा केंद्र का स्थापना करना
- ईमित्रा केंद्र ग्राम पंचायतों, नगर निगमों, नगर पालिकाओं, और अन्य सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में स्थापित किए जाते हैं।
- इन केंद्रों के माध्यम से, लोगों को आसानी से और अधिकारिक तरीके से सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करता है।
ईमित्र क्या होता है (What is eMitra Kiosk Center)ईमित्रा (eMitra) राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक डिजिटल सेवा प्रणाली है। यह राजस्थान सरकार की नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता को विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं की पहुंच प्रदान करने के लिए स्थापित की गई है।
ईमित्रा केंद्रों में लोग सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, आवेदन पत्र भर सकते हैं, दस्तावेज़ जमा कर सकते हैं और विभिन्न सेवाएं जैसे कि बिजली बिल भुगतान, पासपोर्ट आवेदन, पैन कार्ड बनवाना, राशन कार्ड बनवाना आदि का उपयोग कर सकते हैं।
ईमित्रा केंद्र ग्राम पंचायतों, नगर निगमों, नगर पालिकाओं, और अन्य सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में स्थापित किए जाते हैं। इन केंद्रों का मुख्य उद्देश्य जनता को आसानी से और अधिकारिक तरीके से सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करना है।
अगर आसान भाषा में बात की जाए तो ईमित्र एक वो जगह है दुकान है जहा पर राजस्थान के सभी सरकारी विभागों की नागरिक सेवाओं जैसे: राशन कार्ड, जन आधार कार्ड, जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास, जमाबंदी नकल, बिजली बिल भरना, नए बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन, सरकारी योजनाओं में आवेदन व इस प्रकार की जो सरकारी सेवाए होती है इन सभी को ऑनलाइन व घर के पास देने की जगह को ईमित्र कहा जाता है जिससे लोगो को इन सरकारी विभागों में नहीं जाना पड़े व सीधे ही ऑनलाइन ईमित्र के माध्यम से आमजन अपना काम करा ले जिससे लोगो के समय व पैसो की बसत होती है इन नागरिक सेवाओं को लोगो को ऑनलाइन माध्यम से घर के पास व सभी विभागों के सेवाओं को एक ही सत के नीचे देने की जगह को ईमित्र कीओस्क कहा जाता है |
अगर आप को कम्प्यूटर का ज्ञान है और आप स्वरोजगार स्थापित करना चाहते है तो आप अपना ईमित्र कीओस्क खोल कर कमाई कर सकते है व आमजन को इन सेवाओं का लाभ दे सकते है |
धन्यवाद, और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर बने रहें! |