श्रमिक कार्ड बनाने की A 2 Z पूरी जानकारी [All Information About Labour Card Apply]

  

श्रमिक कार्ड बनाने की A 2 Z पूरी जानकारी [All Information About Labour Card Apply]

इस लेख में आपको श्रमिक कार्ड की निम्न प्रकार की जानकारी मिलेगी 
  1. श्रमिक कार्ड योजना किया है 
  2. श्रमिक कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज  
  3. श्रमिक कार्ड बनाने के  90 दिनों  मजदूरी का प्रमाण पत्र बनाना 
  4. श्रमिक कार्ड ऑफलाइन फॉर्म भरके तैयार करना 
  5. श्रमिक कार्ड  ईमित्र से आवेदन करना   
  6. श्रमिक कार्ड बनने ईमित्र से अंशदान का भुगतान करना 
  7. श्रमिक कार्ड डाउनलोड करना 
  8. आवेदन SEND BACK मिलने पर RESUBMIT कैसे करे ईमित्र से 
  9. श्रमिक कार्ड की अंशदान अवधी पूरी होते पर नवीनिकरण लिए ईमित्र  आवेदन करना 
  10. श्रमिक कार्ड की अन्य योजनाओ में आवेदन करना  

श्रमिक कार्ड योजना किया है पूरी जानकारी 

भवन एवं अन्य से निर्माण श्रमिक कल्याण मंडल के दुवारा निर्माण श्रमिको (मजदूरों) को हिताधिकारी के रूप में पंजीयन किया जाता हे उसके बाद विभाग संसालित बहु राशी योजना का लाभ मिलता हे 

श्रमिक कार्ड (मजदुर कार्ड ) के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता हे 

जो व्यक्ति किसी भवन या अन्य संनिर्माण कार्य में कुशल, अर्धकुशल या अकुशल श्रमिक के रूप में शारीरिक, सुपरवर्द्जारी, तकनीकी या लिपिकीय कार्य, वेतन या परिश्रमिक के लिए करता है वह इसमें आवेदन कर सकता हे श्रम विभाग ने अपने आदेश दिनाक 25.01.2011 दुवारा निम्न श्रमिको को सम्मलित किया हे
  1. पत्थर काटने वाले या पत्थर तोड़ने वाले व पत्थर पिसने वाले कारीगर
  2. राज मिस्त्री (पेंशन)
  3. कठई (कारपेन्टर)
  4. पुताई करने वाले (पेन्टर)
  5. फिटर या बार वेंडर 
  6. सडक या पाईप मरम्मत कार्य में लगे पलखर
  7. इलेक्ट्रीशियन 
  8. कुआ खोदने वाले
  9. बेल्डिंग करने वाले
  10. मजदुर या बेलदार
  11. सप्रेमेन या मिक्समेन  (सडक बनाने वाले लोग)
  12. हथोडा चलाने वाले लोग
  13. छाप्पर डालने वाले लोग
  14. मिस्त्री / लोहार
  15. लकड़ी चीरने वाले लोग
  16. पंप आपरेंटर
  17. बड़े यांत्रिकी कार्यो में लगे लोग भरी मशीनरी के आपरेंटर जैसे रोलर चलाने वाले लोग
  18. चोकीदार
  19. सुरक्षा कर्मचारी 
  20. संगमरमर व अन्य पत्थर में कार्य करने वाले लोग
  21. चट्टान तोड़ने वाले एवं खनिज कार्य में कम करने वाले लोग
  22. बांध, पुल, सडक या भवन सनिर्माण कार्य में लगे कम करने वाले लोग
  23.  कारखाना अधिनियम 1948 के अधोन ईट बनाने का कम करने वाले लोग
  24. 22.03.2016 आदेश दुवारा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अंर्तगत जल संरक्षण ठांचो के निर्माण कार्या के श्रमिक का पंजीयन भी होता हे 

नोट:- उपरोक्त केटेगरी में आने वालो को निर्माण श्रमिक कहा जाएगा श्रमिक कार्ड (मजदूरी कार्ड) में कौन-कौन शामिल नहीं हे 

  1. प्रबंधक अथवा प्रशासन कि हेसियत से उपरोक्त कार्य करने वाला व्यक्ति निर्माण श्रमिक में शामिल नहीं हे 
  2. इसी प्रकार ठेकेदार तथा ईट , पत्थर , बजरी ,रेती , लोहा , आदि निर्माण साम्रगी उपलब्ध करने वाले व्यक्ति तथा स्वय की पूंजी लगाकर लाभ कमाने के लिए निर्माण व्यवसाय में कम करने वाले व्यक्ति भी इसमें शामिल नही हे 

श्रमिक कार्ड (मजदुर कार्ड ) बनाने की पात्रता (हिताधिकारी पंजीयन) 

  1. निर्माण श्रमिक होना चाहिए 
  2. जिसमे आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य हो
  3. 3. राजस्थान का मूल-निवासी होना चाहिए 
  4. जिसने पिछले 12 माह में कम से कम 90 दिनों तक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो पंजीयन कराने हेतु पात्र हे तथा निर्माण श्रमिक दुवारा किसी एक निर्माण कार्य पर ही लगातार 90 दिनों तक का कार्य करना आवश्यक नही हे अलग-अलग कार्या पर कार्य करने की अवधि की गणना की जा सकती हे 

श्रमिक कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज 

  1. श्रमिक का आधार कार्ड  
  2. श्रमिक का जन आधार कार्ड 
  3. श्रमिक की बैंक डायरी 
  4. श्रमिक का एक वर्ष में 90 दिनों तक मजदुर के रूप में काम करने का प्रमाण पत्र 
  5. भरा हुआ श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म फोटो लगा हुआ हो 
  6. पासपोर्ट साइज रंगीन एक फोटो श्रमिक का

श्रमिक कार्ड बनाने के लिए 90 दिनों तक मजदुर के रूप में कार्य करने का प्रमाण पत्र बनाना 

90 दिनों का प्रमाण पत्र 5 प्रकार का होता है 

  1. मनरेगा में काम करने वाले मजदूर के लिए प्रमाण पत्र  
  2. घोषणा पत्र अ (नियोजक/सम्पत्ति मालिक द्वारा)
  3. घोषणा पत्र ब (ठेकेदार द्वारा)
  4. घोषणा पत्र स (संस्थान/फर्म द्वारा )
  5. घोषणा पत्र द  (निर्माण श्रमिक यूनियन द्वारा)

मनरेगा में काम करने वाले मजदूर के लिए प्रमाण पत्र कैसे बनाते है 

अगर किसी मजदुर ने मनरेगा में एक वर्ष की अवधी में 90 दिनों तक काम किया है तो वह ये प्रमान पत्र ग्राम विकास अधिकारी से प्राप्त कर सकता है श्रमिक कार्ड बनाने के लिए ओर उसका श्रमिक कार्ड बन जाएगा और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए वीडियो को जरूर देखना है

घोषणा पत्र अ कैसे बनाते है 

जब मजदुर किसी नियोक्ता या फिर किसी सम्पति मालिक के यहाँ सीधे तोर पर 90 दिनों तक काम करता है तो उसे घोषणा पत्र अ भरके सम्पति मालिक से प्रमाणित करवाकर श्रमिक कार्ड आवेदन के साथ लगाना होता है सभी मजदुर का मजदुर कार्ड बन सकता है घोषणा पत्र अ फॉर्म कैसे डाउनलोड करके भरते है उसके लिए आप निम्न वीडियो देखें आपको पूरी जानकरी मिल जाएगी 

घोषणा पत्र ब कैसे बनाते है 

जब मजदुर किसी ठेकेदार के पास मजदूरी के लिए आता है तो उसे घोषणा पत्र ब भरना होता है और ठेकेदार से प्रमाणित करवाके लाना होता है तभी उसका श्रमिक कार्ड बन सकता है घोषणा पत्र ब फॉर्म डाउनलोड कैसे करते है और उसे कैसे बरते है उसकी पूरी जानकरी आपको निचे दिए गए वीडियो में मिल जाएगी तो एक बार आपको इसे जरूर देखना है 

घोषणा पत्र स  कैसे बनाते है 

अगर किसी मजदुर ने एक वर्ष की अवधी में 90 दिनों तक काम किसी फर्म या किसी संस्थान में काम किया है तो उसे श्रमिक कार्ड बनाने के लिए घोषणा पत्र स भरना होगा वह उस फॉर्म को फर्म या संस्थान के मुखिया से प्रमाणित करके लगाना होगा तभी मजदुर का श्रमिक कार्ड बनेगा घोषणा पत्र स कैसे डाउनलोड करते है वह किस प्रकार से घोषणा पत्र स फॉर्म भरने है उसके लिए आप निम्न वीडियो देखें 

घोषणा पत्र द कैसे बनाते है 

अगर किसी मजदुर ने एक वर्ष की अवधी में 90 दिनों तक काम किसी पंजीकृत निर्माण श्रमिक यूनियन के साथ काम किया है तो वह मजदुर घोषणा पत्र द फॉर्म भरेगा वह यूनियन के अधिकारी से प्रमाणित करवाकर ऑनलाइन आवेदन में लगाएगा तभी उसका श्रमिक कार्ड बनेगा घोषणा पत्र द कैसे डाउनलोड करते है वह उस फॉर्म को कैसे भरते है उसके लिए आप निचे दिए गए वीडियो को एक बार जरूर देखें 

श्रमिक कार्ड के लिए ईमित्र से ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2023  

जब श्रमिक के सभी प्रकार के दस्तावेज बन कर तैयार हो जाते है  बाद ऑनलाइन आवेदन करना होता है श्रमिक कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के कुल दो तरीके है 1 .ईमित्र से आप श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है २. आप SSO पोर्टल से भी श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है 

  • ईमित्र से श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 


श्रमिक कार्ड अंशदान जमा कैसे करते है वह श्रमिक कार्ड को डाउनलोड कैसे करते है 

ऑनलाइन जब श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करते है उसके बाद श्रमिक कार्ड बन जाता है तो उसके बाद हमें श्रमिक कार्ड का अंशदान जमा करना होता है तभी श्रमिक कार्ड काम में लिया जा सकता है वह उसको डाउनलोड करके प्रिन्ट कर सकते है जब तक अंशदान जमा नहीं होगा तब तक श्रमिक कार्ड डाउनलोड भी नहीं होगा तो अंशदान ईमित्र से जमा कैसे करते है उसके लिए आप निचे दिए गए वीडियो को देखें 



श्रमिक कार्ड आवेदन SEND BACK मिलने पर RESUBMIT कैसे करे 

जब हम श्रमिक कार्ड बनाते है बनाने के दौरान अगर कोई जानकारी हम गलत भर देते है या फिर दस्तावेज साथ में गलत सलग्न कर देते है तो कमी की पूर्ति करने के लिए श्रम विभाग द्वारा आपके आवेदन की SEND BACK आपके ईमित्र पर भेजा जाता है उस मामले में आपको उस कमी की भरपाई करके आवेदन को पूर्ण जमा करना होता है आवेदन को कमी की पूर्ति करके पूर्ण जमा करने के लिए आप निचे दिए गए वीडियो की देखें 


श्रमिक कार्ड आवेदन का ईमित्र से स्टेटस कैसे देखें 


जब भी हम ईमित्र से किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन करते है तो उसके बाद स्टेटस देखना होता है की प्रमाण पत्र बना की नहीं स्टेटस देखने का तरीका जानने के लिए निचे दिए गए वीडियो को एक बार जरूर देखें

श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण ईमित्र से कैसे करे 


जब भी हम श्रमिक कार्ड बनाते है उसके बाद जब श्रमिक कार्ड बन जाता है तब हम श्रमिक कार्ड का अंशदान जमा करते है तो 3 से 5 वर्ष की अवधी का हो सकता है जब ये अवधी पूरी हो जाती है तब हमें श्रमिक कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन करके पुन नया श्रमिक कार्ड बनाना होता है इसके लिए ईमित्र से ऑनलाइन आवेदन होता है ऑनलाइन आवेदन करना सिखने के लिए निम्न वीडियो देखे सकते है 



श्रमिक कार्ड की सभी योजनाओ के जानकारी  


निर्माण श्रमिक अन्र्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगियो हेतु प्रोत्साहन योजना

  1. मण्डल में पंजीकृत हैं तथा निरन्तर अंशदान जमा करा रहे हैं। उक्त के अतिरिक्त निर्माण श्रमिक के अविवाहित पुत्र एवं पुत्री भी योजना के अन्तर्गत सहायता के पात्र होगे।
  2. किसी भी आॅनलाईन गेमिंग/बैटिंग संबंधी प्रतियोगिता हेतु योजना के प्रावधान लागू नहीं होगे
  3. अन्र्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता आयोजित करने वाली संस्था द्वारा डोपिंग के कारण किसी खिलाड़ी को अमान्य घोषित किये जाने अथवा जीते गए पदक को अमान्य/वापस लिए जाने की घोषणा के उपरान्त योजनान्तर्गत कोई प्रोत्साहन राशि देय नहीं होगी।
  4. हिताधिकारी द्वारा योजना के अन्तर्गत प्रस्तुत सहायता आवेदन में दी गई सूचनाओ में कोई तथ्य असत्य पाया जाता है, तो योजनान्तर्गत स्वीकृत समस्त सहायता राशि एक मुश्त मय ब्याज के जमा कराने का उत्तरदायित्व संबंधित हिताधिकारी का होगा।

निर्माण श्रमिक एवं उनके आश्रित बच्चो द्वारा भारतीय / राजस्थान प्रशासनिक सेवा हेतु आयोजित प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रोत्साहन योजना

  1. इस योजना के लिए वे निर्माण श्रमिक पात्र होगें, जो हिताधिकारी के रूप में मण्डल में पंजीकृत हैं तथा निरन्तर अंशदान जमा करा रहे हैं। 
  2. अभ्यर्थी के माता-पिता की समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक न हो। 
  3. 3. अभ्यर्थी जो पूर्व से ही राजकीय सेवाओ में कार्यरत है, उन्हे इस योजना में लाभ नहीं दिया जायेगा। 
  4. अभ्यर्थी द्वारा संघ लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रतियोगी परीक्षा तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर दोनांे परीक्षाओं हेतु अलग-अलग निर्धारित प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। 
  5. राजस्थान राज्य के अतिरिक्त अन्य राज्यों की प्रशानिक परीक्षा हेतु इस योजना के अन्तर्गत कोई लाभ देय नहीं होगा। 
  6. इस योजना के अन्तर्गत भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए अधिकतम एक-एक बार ही प्रोत्साहन राशि देय होगी अर्थात पूर्व में यदि प्रतियोगी परीक्षा हेतु प्रोत्साहन राशि दी जा चुकी है तो आगामी वर्ष में उसी प्रतियोगी परीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा पुनः उत्तीर्ण करने पर प्रोत्साहन राशि देय नही होगी। 
  7. हिताधिकारी द्वारा योजना के अन्तर्गत प्रस्तुत सहायता आवेदन में दी गई सूचनाओ में कोई तथ्य असत्य पाया जाता है, तो योजनान्तर्गत स्वीकृत समस्त सहायता राशि एक मुश्त मय ब्याज के जमा कराने का उत्तरदायित्व संबंधित हिताधिकारी का होगा।

निर्माण श्रमिक औजार/टूलकिट सहायता योजना

  1. 3 वर्ष से पंजीकृत निर्माण श्रमिक हो|
  2. स्वंय के कार्य या व्यवसाय से सम्बंधित टूलकिट/औजार खरीदने पर ही राशी देय|
  3. औजार/टूलकिट की खरीद स्वंय निर्माण श्रमिक द्वारा की जाएगी तथा बिल आवेदन के साथ सलंगन करना आवश्यक|

---------------------------------------------------------------------------
निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का आईआईटी/आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुर्नभरण योजना


निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का आईआईटी/आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुर्नभरण योजना में मिलने वाला लाभ
इस योजना तहत अगर किसी हिताधिकारी मजदूरी का पुत्र या पुत्री आईआईटी या आईआईएम प्रवेश परीक्षा पास के प्रवेश लेकर जो फीस भरता है उसका पुनभरण इस योजना के तरह मजदुर के पुत्र व पुत्री का किया जाता है

निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का आईआईटी/आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुर्नभरण योजना की योग्यता
  1. वो सभी मजदुर इसमें पात्र है जिसका श्रमिक कार्ड बना हुआ है व मजदूर लगातार अपना अंश दान समय समय पर जमा करा रहा है
  2. मजदुर के पुत्र /पुत्री ने आईआईटी या आईआईएम प्रवेश परीक्षा पास कर नियमित छात्र के रूप में प्रवेश ले लिया हो
  3. छात्र /छात्रा की फ़ीस श्रमिक कार्ड धारक ने जमा करा ली हो
  4. माता -पिता की समस्त आय के स्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रु से कम हो
निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का आईआईटी आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुर्नभरण योजना के आवेदन में लगने वाले जरुरी दस्तावेज
  1. श्रमिक कार्ड ( मजदूरी कार्ड ) की प्रति
  2. मजदुर का आधार कार्ड
  3. मजदुर का जन आधार कार्ड
  4. मजदुर का बैंक खाता
  5. नियमित छात्र /छात्रा के रूप में अध्ययन करने के संस्था प्रधान दुवरा जारी प्रमाण पत्र
  6. छात्र /छात्रा के आईआईटी या आईआईएम में जमा कराई गई फ़ीस की प्रमाणित रसीद
निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का आईआईटी आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुर्नभरण योजना का आवेदन ईमित्र से ऑनलाइन कैसे करे इनके लिए आप निम्न वीडियो देखा सकते है

सभी सरकारी योजनाओ के आवेदन
RTE योजना राजस्थान
बेरोजगारी भत्ता योजना
चिरंजीवी स्वास्थय बिमा योजना
हथलेवा योजना राजस्थान
सिलिकोसिस पेंशन योजना
मुख्यमंत्री आश्रित सेवा योजना
इंदिरागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना
सुखद दाम्पत्य जीवन योजना
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना
मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना
इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण योजना
JOB NOTIFICATION

|Senior Teacher Grade II – 347 Posts (RPSC) |School Lecturer – 52 Posts (RPSC) |Programmer – 216 Posts (RPSC)
Letest Update 2024

|Scholarship portal Application Date Extension "Uttar Metric Scholarship"
| PTET 2024 Online Form Start