आधार कार्ड की A2Z पूरी जानकारी [All Information About Aadhar Card]

आधार कार्ड की A2Z पूरी जानकारी [All Information About Aadhar Card]


EMITRA TRAINING COURSE LESSON 24 में ईमित्र को निम्न प्रकार की जानकारी मिलेगी 

  1. नया आधार कार्ड कैसे बनाए
  2. आधार कार्ड में नाम में सुधार कैसे करे
  3. आधार कार्ड में जन्म दिनांक सही कैसे करे
  4. आधार कार्ड में पता कैसे बदले
  5. आधार कार्ड में बिना दस्तावेज HOF आधार से पता कैसे बदले
  6. आधार कार्ड में भाषा कैसे बदले
  7. आधार कार्ड में जेंडर कैसे बदले
  8. आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे
  9. आधार कार्ड PVC कार्ड ऑनलाइन आर्डर कैसे करे
  10. आधार कार्ड मोबाइल नंबर /ईमेल वेरीफाई कैसे करे
  11. आधार कार्ड वेरीफाई कैसे करे
  12. आधार कार्ड / EID नंबर कैसे निकाले
  13. आधार कार्ड Enrollment Center का पता निकालना
  14. ऑनलाइन Appointment Book कैसे करे
  15. VID क्या है वह नंबर कैसे बनाए
  16. आधार कार्ड को लॉक/अनलॉक कैसे करे
  17. ऑनलाइन आधार शिकायत दर्ज कैसे करे

नया आधार कार्ड कैसे बनाए - How to Make New Aadhar Card 2023
अगर नया आधार कार्ड बनाना है तो इसके लिए ईमित्र पर किसी भी प्रकार की सर्विस नहीं है ओर ना ही ऑनलाइन कोई सर्विस है जिससे एक नया आधार कार्ड बनाया जा सकते इसके आलावा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना है बदलना है तो भी ऑनलाइन कोई सर्विस नहीं है ये दोनों काम आधार कार्ड सेन्टर पर ही किए जा सकते है तो अगर कोई ईमित्र आधार कार्ड का काम करना चाहता है तो सबसे पहले उसको आधार कार्ड एनरोलमेंट सेन्टर लेना होगा उसके बाद ही वो नया आधार कार्ड बना सकता है वह आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक वह बदल सकता है ओर अधिक जानकारी के लिए आप निम्न वीडियो जरूर देखें 

इसके आलावा मोबाइल लिंक सभी आधार कार्ड में सुधार करना है तो वो सभी ईमित्र माय आधार कार्ड पोर्टल से कर सकते है जिसकी जानकारी निचे दी हुई है 

आधार कार्ड में नाम में सुधार कैसे करे - How to Update Name In Aadhar Card online 2023
अगर किसी आधार कार्ड में नाम सही नहीं है ओर उस्मे सुधार करना है तो नाम में सुधार ऑनलाइन माय आधार कार्ड पोर्टल से किया जा सकता है ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम अपडेट कैसे करते है उसके लिए आप निचे निए गए वीडियो को पूरा देखें इसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी 

आधार कार्ड नाम सुधार के जरुरी दिशा-निर्देश 
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है 
  • एक आधार कार्ड में 2 बार ही नाम सुधार होता है दो बार सुधार हो जाने के बार तीसरी बार सुधार कभी भी आधार कार्ड में नहीं होता है 
  • आधार कार्ड में नाम सुधार करने के लिए UIDAI के बताए अनुदार वेलिड दस्तावेज होना जरुरी है 
  • जब भी माय आधार कार्ड पोर्टल से नाम में सुधार करने है तो 50 रु का भुगतान करना होता है 



आधार कार्ड में जन्म दिनांक सही कैसे करे - How to Update Date Of Birth Online
अगर किसी आधार कार्ड में जन्म दिनांक सही नहीं है ओर उस्मे सुधार करना है तो जन्म दिनांक में सुधार ऑनलाइन माय आधार कार्ड पोर्टल से किया जा सकता है ऑनलाइन आधार कार्ड में जन्म दिनांक अपडेट कैसे करते है उसके लिए आप निचे निए गए वीडियो को पूरा देखें इसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी 

आधार कार्ड जन्म दिनांक सुधार के जरुरी दिशा-निर्देश 
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है 
  • एक आधार कार्ड में 1 बार ही जन्म दिनांक में सुधार होता है 1 बार सुधार हो जाने के बार दूसरी  बार सुधार कभी भी आधार कार्ड में नहीं होता है 
  • आधार कार्ड में जन्म दिनांक सुधार करने के लिए UIDAI के बताए अनुदार वेलिड दस्तावेज होना जरुरी है 
  • जब भी माय आधार कार्ड पोर्टल से जन्म दिनांक में सुधार करने है तो 50 रु का भुगतान करना होता है 


आधार कार्ड में पता कैसे बदले - How to Update Address In Aadhaar Card Online 2023 
अगर किसी आधार कार्ड में पता सही नहीं है ओर उस्मे सुधार करना है तो पते में सुधार ऑनलाइन माय आधार कार्ड पोर्टल से किया जा सकता है ऑनलाइन आधार कार्ड में पता अपडेट कैसे करते है उसके लिए आप निचे निए गए वीडियो को पूरा देखें इसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी 

आधार कार्ड  पता सुधार के जरुरी दिशा-निर्देश 
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है 
  • आप आधार कार्ड में कितनी भी बार पता बदल सकते हो  
  • आधार कार्ड में पता सुधार करने के लिए UIDAI के बताए अनुदार वेलिड दस्तावेज होना जरुरी है 
  • जब भी माय आधार कार्ड पोर्टल से पते  में सुधार करते है तो 50 रु का भुगतान करना होता है 


आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे - How to Download Aadhar Card online 2023
जब भी हम एक नया आधार कार्ड बनाते है या फिर उसमें सुधार करते है तो उसके बाद आधार कार्ड पोस्ट के माध्यम से आधार कार्ड में दर्ज पते पर भेज दिया जाता है लेकिन कही बार आधार कार्ड अगर नहीं मिलता तो उसे ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है या फिर आधार कार्ड गुम हो जाए ख़राब हो जाए तो उसे भी ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है इसके लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का लिंक होना जरुरी है आप ऑनलइन आधार कार्ड कही तरीके से डाउनलोड कर सकते है जो निचे बताए गए है 
  1. आधार कार्ड एनरोलमेंट रसीद नंबर से 
  2. आधार कार्ड नंबर से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है 
  3. VID नंबर से ऑनलाइन  आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है 
  4. आप आधार कार्ड नंबर से माय आधार कार्ड पोर्टल पर लॉगिन करके भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है 
आधार कार्ड एनरोलमेंट रसीद नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास आधार कार्ड एनरोलमेंट रसीद का होना जरुरी है उसके उपर आधार कार्ड एनरोलमेंट रसीद नंबर प्रिंट होते है जिससे आप निचे बताए वीडियो के अनुसार आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है 


आप आधार कार्ड नंबर से माय आधार कार्ड पोर्टल पर लॉगिन करके भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है माय आधार कार्ड पोर्टल पर लॉगिन करके आधार कार्ड डाउनलोड करना सिखने के लिए निचे दिए गए वीडियो को देखें 


आधार कार्ड PVC कार्ड ऑनलाइन आर्डर कैसे करे - How to Order PVC Aadhar Card online
UIDAI आधार कार्ड धारक को ऑनलाइन प्लास्टिक का आधार कार्ड भी देती है जिसे PVC आधार कार्ड कहा जाता है अगर किसी को PVC आधार कार्ड लेना है तो उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करके 50 रु का भुगतान करना है और PVC आधार कार्ड आपके घर पर पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाएगा तो अगर आपको PVC आधार कार्ड की जरूरत है तो निचे बताए वीडियो के अनुदार ऑनलाइन आर्डर कर सकते हो 

 
आधार कार्ड मोबाइल नंबर/ईमेल वेरीफाई कैसे करे 
अगर ये पता लगाना है की आपके मोबाइल नंबर /ईमेल आईडी आधार कार्ड से लिंक है या नहीं तो आप ऑनलाइन मोबाइल नंबर/ईमेल वेरीफाई करके ये पता लगा सकते है इस तरीके को जानने के लिए निचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें 


आधार कार्ड वेरीफाई कैसे करे 
अगर आपको ये पता करना है की आपको पास जो आधार कार्ड है वह सही आधार कार्ड है या फेक है इसके आलावा ये पता करना है की आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं या फिर कोनसे नंबर लिंक है तो उसके लिए आप ऑनलाइन माय आधार कार्ड पोर्टल से आधार कार्ड को वेरीफाई कर सकते है वेरीफाई करने के तरीके को जानने के लिए निचे वाले वीडियो को देखे 


आधार कार्ड / EID नंबर कैसे निकाले
अगर किसी के पास अपने आधार कार्ड नंबर नहीं है वह आधार कार्ड एनरोलमेंट नंबर भी नहीं है तो इसे ऑनलाइन बड़े ही आसानी से निकाला जा सकता है अगर आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक है तो आधार कार्ड / EID नंबर कैसे निकालना सिखने के लिए निचे दिए गए वीडियो को देखे 








सभी सरकारी योजनाओ के आवेदन
RTE योजना राजस्थान
बेरोजगारी भत्ता योजना
चिरंजीवी स्वास्थय बिमा योजना
हथलेवा योजना राजस्थान
सिलिकोसिस पेंशन योजना
मुख्यमंत्री आश्रित सेवा योजना
इंदिरागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना
सुखद दाम्पत्य जीवन योजना
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना
मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना
इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण योजना
JOB NOTIFICATION

|Senior Teacher Grade II – 347 Posts (RPSC) |School Lecturer – 52 Posts (RPSC) |Programmer – 216 Posts (RPSC)
Letest Update 2024

|Scholarship portal Application Date Extension "Uttar Metric Scholarship"
| PTET 2024 Online Form Start