छात्रवृति आवेदन सेवा की A 2 Z पूरी जानकारी [All Information About Scholarship Service]

    

छात्रवृति आवेदन सेवा की A 2 Z पूरी जानकारी [All Information About Scholarship Service]

इस लेख में ईमित्र को निम्न प्रकार की जानकारी मिलेगी 
  1. ईमित्र पर छात्रवृति सर्विस की जानकारी वह छात्रवृति योजनाओं की जानकारी 
  2. उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना की पूरी जानकरी [योजना क्या है, योजना की योग्यता, योजना लाभ वह आवेदन की करे]
  3. मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजान की पूरी जानकरी [योजना क्या है, योजना की योग्यता, योजना लाभ वह आवेदन की करे]

ईमित्र पर छात्रवृति सर्विस वह योजनाओं की जानकारी

अगर आप एक ईमित्र कीओस्क है तो सबसे पहले आपको ये जानना है की ईमित्र पर छात्रवृति की कुल कितनी सर्विस है ओर कौनसी सर्विस को कम में लेकर किस छात्रवृति योजना का फॉर्म भर सकते है अगर बात की जाए छात्रवृति सर्विस की तो ईमित्र पर आपको 2 छात्रवृति की सर्विस मिलेगी 
  1. SJE-Online Application Filling For SJE Scholarship(एसजेई-एसजेई छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना)
  2. Online Application Filling For Scholarship(छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने)
SJE-Online Application Filling For SJE Scholarship(एसजेई-एसजेई छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना) ::- इस सर्विस को कम में लेकर आप निम्न छात्रवृति योजनाओ के फॉर्म ईमित्र से भर सकते है 
  1.  उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना राजस्थान 
Online Application Filling For Scholarship(छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने ::- इस सर्विस को कम में लेकर आप निम्न छात्रवृति योजनाओ के फॉर्म ईमित्र से भर सकते है 
  1. मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना, 
  2. विधवा/ परित्यक्यता मुख्यमंत्री (बी.एड) संबल योजना
  3. देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोहत्साहन राशि योजना 
  4. कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 
  5. अकादमिक उत्कृष्टता के लिए राजीव गांधी छात्रवृत्ति (आरजीएस)
|| उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना की पुरी जानकरी [योजना क्या है, योजना की योग्यता, योजना लाभ वह आवेदन की करे] ||

उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना क्या है 


उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना की पात्रता

  1. छात्र - छात्रा राजस्थान राज्य के मूल निवासी हो
  2. अनुसूसित जाती व जनजाति के छात्र - छात्रा/ आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के छात्र - छात्रा (EBC) / B.P.L राशन कार्ड धारक की पुत्री- पुत्र / अन्त्योदय राशन कार्ड धारक की पुत्री-पुत्र / STATE B.P.L राशन कार्ड धारक की पुत्री-पुत्र / अनाथ बालक-बालिका / स्वय विधवा हो /विधवा के पुत्र -पुत्री / तलाकशुदा महिला / तलाकशुदा महिला की पुत्री-पुत्र /विशेष योग्यजन स्वय /विशेष योग्यजन की पुत्री-पुत्र
  3. छात्र - छात्रा के माता-पिता/ सरक्षक की वार्षिक आय 2.50 लाख तक हो या इससे कम हो
  4. छात्र - छात्रा सरकारी / मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में पढाई कर रहे हो
  5. जन आधार कार्ड बना हुआ हो वह उसके साथ जाति प्रमाण पत्र मूल निवास वह आय प्रमाण पत्र लिंक हो
  6. प्रत्येक माह कॉलेज में जाकर उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन पर देनी होगी  

उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

  1. जन आधार कार्ड ( पूरा अपडेट होना जरुरी है )
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक पास बुक
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. आय घोषणा पत्र 
  6. फिस की सभी रसीद
  7. 10 वी उत्तीर्ण की अंक तालिका
  8. अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा की अंक तालिका
  9. जाती-प्रमाण पत्र
  10. गेप प्रमाण पत्र (दो वर्ष में गेप होने पर)
  11. विकलांग होने पर विकलांग प्रमाण पत्र
  12. अनाथ बालक-बालिका के लिए माता-पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र 
  13. स्वय विधवा के लिए पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  14. विधवा के पुत्र-पुत्री के लिए पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र 
  15. स्वय  तलाकशुदा वह तलाकशुदा के पुत्र-पुत्री के लिए माता का तलाक प्रमाण पत्र
नोट : सभी दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन में मूल स्कैन कर लगाने होते है फोटो कॉपी नही लगा सकते है

उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना में लाभ

इस योजना में नॉन रिफंडेबल फीस एव अनुरक्षण भत्ते को शामिल कर छात्रवर्ति के रूप में दिये जाते है

उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना आवेदन कैसे करे

प्रथम तरीकाआप अपने सभी मूल दस्तावेज ई-मित्र कीओस्क पर ले जाकर भी आवेदन करा सकते है


दूसरा तरीका
इसके लिए आवेदन आप घर बैठे SSO पोर्टल से कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जुड़े होने जरुरी है या फिर आपके पास फिंगर प्रिंट डिवाइस का होना जरुरी है तभी आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है नही तो आपको दूसरा तरीका अपनाना होंगा


उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना फॉर्म Send Back मिलने पर Resubmit कैसे करे

आपके आवेदन में अगर कोई कमी रह जाती है तो विभाग / शिक्षण संस्थान से आपको ऑनलाइन फॉर्म Send Back भेजा जा सकता है तो आपको उस कमी की पूर्ति के उसे Resubmit करना करना होंगा जिसमे आपको जो कमी बताई गई है उसकी पूर्ति करनी होंगी कोई दस्तावेज माँगा गया है तो उसकी पूर्ति करनी होंगी उसके बाद आप Resubmit करेंगे ये कम भी आप SSO पोर्टल / ई-मित्र कीओस्क से कर व करवा सकते है
  • ईमित्र से भरे फॉर्म को Resubmit कैसे करे

  • SSO से भरे फॉर्म को Resubmit कैसे करे

उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना फॉर्म का नाविनिकरन कैसे करे

अगर आपने एक वर्ष ईमित्र या SSO पोर्टल से आवेदन कर दिया है तो उसके अगले वर्ष/सत्र में आप नया आवेदन नही कर सकते है आपको उसका नवीनीकरण करना होंगा निविनिकरण से आपको लाभ मिल जाएगा निविनिकरण आप SSO पोर्टल/ई-मित्र कीओस्क से कर व करवा सकते है

नवीनीकरण के लिए निम्न दस्तावेज लगेगे

  1. जन आधार कार्ड (पूरा अपडेट होना जरुरी है)
  2. आधार कार्ड
  3. आय घोषणा पत्र नए फॉर्मेट में जो हर वर्ष नया जारी होता है (BPL होने पर नही लगेगा)
  4. फिस की सभी रसीद
  5. अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा की अंक तालिका
  6. गेप प्रमाण पत्र (लागु होने पर)

उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना नवीनीकरण के लिए आवेदन कैसे करे 

  • ईमित्र से नवीनीकरण के लिए आवेदन कैसे करे
    
  • SSO पोर्टल से नवीनीकरण के लिए आवेदन कैसे करे   


सभी सरकारी योजनाओ के आवेदन
RTE योजना राजस्थान
बेरोजगारी भत्ता योजना
चिरंजीवी स्वास्थय बिमा योजना
हथलेवा योजना राजस्थान
सिलिकोसिस पेंशन योजना
मुख्यमंत्री आश्रित सेवा योजना
इंदिरागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना
सुखद दाम्पत्य जीवन योजना
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना
मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना
इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण योजना
JOB NOTIFICATION

|Senior Teacher Grade II – 347 Posts (RPSC) |School Lecturer – 52 Posts (RPSC) |Programmer – 216 Posts (RPSC)
Letest Update 2024

|Scholarship portal Application Date Extension "Uttar Metric Scholarship"
| PTET 2024 Online Form Start