RTE FORM KAISE BHARE 2024-2025 - RTE RAJASTHAN 2024-25

अध्याय 16 : सभी सरकारी योजनाओ के आवेदन
RTE योजना राजस्थान ------>
बेरोजगारी भत्ता योजना
चिरंजीवी स्वास्थय बिमा योजना
हथलेवा योजना राजस्थान
सिलिकोसिस पेंशन योजना
मुख्यमंत्री आश्रित सेवा योजना
इंदिरागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना
सुखद दाम्पत्य जीवन योजना
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना
मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना
इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण योजना
 RTE योजना की जानकारी - RTE (RIGHT TO EDUCATION) शिक्षा का अधिकार

RTE Yojana Kya Hai (आरटीई योजना क्या है)

  • बात करते है की यह योजना आखिर है क्या तो यह एक ऐसी योजना है जिसके अंतरगर्त राजस्थान  सरकार दुर्बल और असुविधाग्रस्त परिवार के बच्चो को कक्षा प्रवेश कक्षा से कक्षा 8 आठ तक PRIVATE (निजी) स्कूलों में पढ़ने का सारा खर्च राजस्थान सरकार उठाएगी | 
  • इस योजना के अनुसार PRIVATE स्कूलों में 25 % सीटे दुर्बल और असुविधाग्रस्त परिवारों के बच्चो को दे रही है 
  • यानी की अगर किसी PRIVATE स्कूल की कक्षा में 100 सीटे है तो उनमे से 25 सीटे दुर्बल और असुधाग्रस्त परिवारों के बच्चो को मिलेगी |  

Rajasthan RTE School Admission 2024-25: एडमिशन के लिए जरूरी पात्रता (इस योजना का लाभ किन किन को मिलेगा - RTE Scheme Eligibility)

  • इस योजना का लाभ लेने वाला परिवार दुर्बल और असुविधाग्रस्त  होना चाइये 
  • दुर्बल परिवार -ऐसा परिवार जिसकी वार्षिक आय ढाई लाख 2 .5 से कम होनी चाइये 
  • असुविधाग्रस्त परिवार को की बात करे-ऐसा परिवार जो की sc,st और obc  हो  जिसकी आय ढाई लाख से कम हो ,BPL परिवार , युद्ध विधवा  परिवार के अनाथ बालक बालिका इसके आलावा Hiv या Cancer से पीड़ित परिवार | असुविधाग्रस्त परिवार की श्रेणी में आते है | 
  • आवेदक राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • जभी जरुरी दस्तावेज बने हुए हो 

Rajasthan RTE School Admission 2024-25: एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • ऑनलाइन आवेदन के दस्तावेज: : बालक बालिका का आधार कार्ड, माता-पिता के आधार कार्ड, जन आधार कार्ड अगर बना हुआ है 
  • निवास से सम्बन्धित दस्तावेज :- मूल निवास ,राशन कार्ड ,आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, पानी बिल आदि | ( इस सभी दस्तावेज में गांव/वार्ड अंकित होना जरुरी है 
  • बालक के आयु संबंधित:- जन्म प्रमाण पत्र , हॉस्पिटल डिसचार्ज टिकिट , आंगनवाड़ी के दस्तावेज |  इनमे से कोई भी लगा सकते है 
  •  दुर्बल वर्ग का दस्तावेज :-  आय प्रमाण पत्र  (फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे)
  • असुविधाग्रस्त वर्ग का दस्तावेज:-  इसके अलावा असुविधाग्रस्त परिवार से संबंधित दस्तावेज जैसे की  
    • SC वर्ग से है तो SC वर्ग का जाती प्रमाण पत्र 
    • ST वर्ग से है तो ST वर्ग का जाती प्रमाण पत्र   
    • OBC वर्ग से है तो OBC वर्ग का जाती प्रमाण पत्र
    • अनार्थ है अनाथ आश्रम द्वारा जारी घोषणा पत्र  
    • BPL है तो राशन कार्ड की प्रति BPL लिस्ट के अनुसार 
    • युद्ध विधवा है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र | 
    • HIV  या Cancer से पीड़ित है तो रजिस्टर्ड डाइग्नोसिटक केन्द्र की रिपोर्ट 
    • विशेष योग्यजन है तो विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी हुआ 

Rajasthan RTE School Admission 2024-25: योजना के लिए आवेदन कैसे करना है

आवेदन कैसे करे - बात करते है  इस योजना का फॉर्म कैसे भरे तो RTE पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन करके ईमित्र इसका फॉर्म निचे दिए गए वीडियो में बनाए अनुसार भर सकता है  


योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल - यहाँ क्लिक करे 

सभी सरकारी योजनाओ के आवेदन
RTE योजना राजस्थान
बेरोजगारी भत्ता योजना
चिरंजीवी स्वास्थय बिमा योजना
हथलेवा योजना राजस्थान
सिलिकोसिस पेंशन योजना
मुख्यमंत्री आश्रित सेवा योजना
इंदिरागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना
सुखद दाम्पत्य जीवन योजना
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना
मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना
इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण योजना
JOB NOTIFICATION

|Senior Teacher Grade II – 347 Posts (RPSC) |School Lecturer – 52 Posts (RPSC) |Programmer – 216 Posts (RPSC)
Letest Update 2024

|Scholarship portal Application Date Extension "Uttar Metric Scholarship"
| PTET 2024 Online Form Start