राजस्थान का स्थायी निवासी, जिसकी कुल व्यक्तिगत मासिक आय 15000 से कम तथा पारिवारिक मासिक आय 50,000 से कम हो
शहरी बेरोजगार युवा - जिला रोजगार केन्द्र में पंजीकृत बेरोजगार (जिन्हे बेरोजगारी भत्ता ना मिल रहा हो)
शहरी स्ट्रीट वेण्डर्स - सर्वे में चिन्हित स्ट्रीट वेंडर्स, विक्रय प्रमाण पत्र व पहचान पत्र धारी स्ट्रीट वेण्डर्स
सर्वे से वंचित स्ट्रीट वेण्डर्स जिन्हे निकाय द्वारा LOR जारी किया गया हो
पेरी-अर्बन क्षेत्र में कार्यरत जिन्हें निकाय द्वारा सिफारिष पत्र जारी किया गया हो
असंगठित सेवा क्षेत्र के कामगर हेयर ड्रेसर, रिक्षावाला, कुम्हार, खाती, मोची, मिस्त्री, दर्जी, धोबी, पलम्बर, मिस्त्री, चाय वाला, चाट वाला आदि (आयु सीमा 18-40 वर्ष)
जिला कलक्टर द्वारा चिन्हित, अन्य व्यवसायो में कार्यरत लोग
इंदिरागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना लाभ
इस योजना में आवेदन को ५0 हजार रु का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है जिसका भुगतान आवेदक को 12 मासिक किस्तों में करना होता है लोन मिलने के बाद 4 महीने से क़िस्त शुरू होती है
इंदिरागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना दस्तावेज
जन आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
शपथ पत्र
स्ट्रीट वेण्डर प्रमाण पत्र
रोजगार पंजीयन रसीद
श्रमिक कार्ड
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन कैसे करे