LSP क्या होती है (What is E-Mitra Kiosk LSP)
LSP होती क्या है तो दोस्तों LSP का पूरा नाम है LOCAL SERVICE PROVIDER जिसके काम होता है की जो ईमित्र कीओस्क खोलना चाहते है उनको ईमित्र प्रोवाइड करना व उनको ईमित्र ट्रेनिंग देना व ईमित्र पर आने वाली समस्या का समाधान करना साथ ही ईमित्र कीओस्क का लिए जरुरी स्टेशनरी की व्यवस्था करना है तो दोस्तों LSP वह कम्पनी होती है जिसे ईमित्र खोलने का लाइसेंस सरकार से प्राप्त है,
ईमित्र कीओस्क खोलने का लाइसेंस देती है जिनको ईमित्र कीओस्क की जरुरत होती है उनको ईमित्र आईडी दे कर नियमो अनुसार जरुरी सर्विस देना के लिए बाध्य होती है व ईमित्र कीओस्क व सरकार के बीस की कड़ी होती है
नोट :
1 . अगर आप ईमित्र कीओस्क आईडी ले रहे है तो आपको LSP का चयन करते वक्त विशेष ध्यान रखना होगा
- जिसमे महत्वपूर्ण होता है LSP आपके कितना पैसा मांग रही है ईमित्र कीओस्क आईडी के इसमें LSP 500 से लेकर 5000 रु तक मांग कर सकती है
- तो दोस्तों आपको अपनी LSP का चयन अपने विवेक के अनुसार करना है की कौनसी LSP आपको सही सर्विस देगी व कितने पैसे लेगी
2 . दोस्तों आप कीओस्क ऑनलाइन LSP लिस्ट देख कर उस लिस्ट मोबाइल फोन नंबर पर कॉन्टेक्ट कर कर ही ले नहीं तो आप किसी जाल में फस कर अपने पैसो का नुकसान करा सकते है किसी भी एजेंट से ईमित्र ना ले