ईमित्र के लिए आवेदन कैसे करे - How to apply for new emitra kiosk in rajasthan

अध्याय 1 : ई-मित्र की A 2 Z पूरी जानकारी [All Information About E-Mitra Kiosk Rajasthan]
अध्याय 1 - भाग 1
ईमित्र क्या होता है वह स्थापना का उद्देश्य
ईमित की सेवाए, ईमित्र कहा खोल सकते है
ईमित्र खोलने की योग्यता, जरुरी दस्तावेज लिस्ट
ईमित्र खोलने के लिए जरुरी सामान, खर्चा
ईमित्र के लिए SSO ID कैसे बनाए
ईमित्र के लिए आवेदन कैसे करे व कहा करे ---->
ईमित्र LSP क्या होती है, LSP लिस्ट कैसे निकाले
अध्याय 1 - भाग 2
ईमित्र प्रथम लॉगिन कैसे करे
ईमित्र प्रमाण पत्र व आईडी कार्ड डाउनलोड
ईमित्र रेट लिस्ट व साइन बैनर
ईमित्र सर्विस पुस्तिका
ईमित्र को राज धरा पर मैप करना
ईमित्र पर काम करने के नियम
ईमित्र सर्विस वह पोर्टल की जानकारी
ईमित्र का प्रसार कैसे करे
ईमित्र ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कैसे करे
ईमित्र ग्रहाक से बात कैसे करे
ईमित्र वॉलेट में पैसे डालना सीखें
ईमित्र रसीद प्रिन्ट करना सीखें
ईमित्र transaction कैसे देखे
ईमित्र स्टेशनरी डाउनलोड करना
ईमित्र की कमाई कैसे होती है
ईमित्र माइग्रेट किसे कहते है वह कैसे करे
ईमित्र यूजर क्या है कैसे बनाए कैसे डिलीट करे
ईमित्र केटेगरी की जानकारी
ईमित्र एग्जाम की पूरी जानकारी
ईमित्र समस्या समाधान पोर्टल
ईमित्र Report Portal

ईमित्र के लिए आवेदन कैसे करे व कहा करे 
  • अगर ईमित्र के लिए आवेदन करना है तो सबसे पहले आपको ये पता करना होगा की आपकी जिले में कुल कितनी LSP काम करती है LSP की जानकरी आपको ऑनलाइन ईमित्र के पोर्टल पर मिल जाएगी ऑनलाइन ईमित्र LSP के जानकारी निकालना सिखने के लिए आपको अगले टॉपिक क्लिक करना होगा 
  • एक बार LSP की जानकारी निकालने के बाद आपको इस अध्याय के टॉपिक 3 में बताए दस्तावेज आपको LSP की ईमेल आईडी पर भेज देने है 
  • उसके बाद LSP के दुवारा आपको पेमेन्ट करने का कहा जाएगा ओर PAYMENT करने का तरीका भी बताया जाएगा उसके बाद आपको PAYMENT कर उसकी जानकारी LSP को देनी होगी उसके बाद आपके ईमित्र आईडी प्राप्त होने का काम प्रारम्भ हो जाएगा ओर कुछ दिनों बाद आपके दिये हुए मोबाइल फ़ोन पर ईमित्र कीओस्क आईडी मिल जाएगी उसके बाद आपको उसको SSO पोर्टल पर जाकर ईमित्र पर लॉगिन कर एडमिन यूजर बना कर आईडी को एक्टिवेट करना होगा आईडी को एक्टिवेट कैसे करते है उसकी जानकरी आपको इसी अध्याय के भाग 2 के 1 टॉपिक में मिलेगी 

ईमित्र आईडी के लिए मेल कैसे करते है