ईमित्र रेट लिस्ट व साइन बैनर (Emitra Rate List & Emitra Banner)

अध्याय 1 : ई-मित्र की A 2 Z पूरी जानकारी [All Information About E-Mitra Kiosk Rajasthan]
अध्याय 1 - भाग 1
ईमित्र क्या होता है वह स्थापना का उद्देश्य
ईमित की सेवाए, ईमित्र कहा खोल सकते है
ईमित्र खोलने की योग्यता, जरुरी दस्तावेज लिस्ट
ईमित्र खोलने के लिए जरुरी सामान, खर्चा
ईमित्र के लिए SSO ID कैसे बनाए
ईमित्र के लिए आवेदन कैसे करे व कहा करे
ईमित्र LSP क्या होती है, LSP लिस्ट कैसे निकाले
अध्याय 1 - भाग 2
ईमित्र प्रथम लॉगिन कैसे करे
ईमित्र प्रमाण पत्र व आईडी कार्ड डाउनलोड
ईमित्र रेट लिस्ट व साइन बैनर ---->
ईमित्र सर्विस पुस्तिका
ईमित्र को राज धरा पर मैप करना
ईमित्र पर काम करने के नियम
ईमित्र सर्विस वह पोर्टल की जानकारी
ईमित्र का प्रसार कैसे करे
ईमित्र ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कैसे करे
ईमित्र ग्रहाक से बात कैसे करे
ईमित्र वॉलेट में पैसे डालना सीखें
ईमित्र रसीद प्रिन्ट करना सीखें
ईमित्र transaction कैसे देखे
ईमित्र स्टेशनरी डाउनलोड करना
ईमित्र की कमाई कैसे होती है
ईमित्र माइग्रेट किसे कहते है वह कैसे करे
ईमित्र यूजर क्या है कैसे बनाए कैसे डिलीट करे
ईमित्र केटेगरी की जानकारी
ईमित्र एग्जाम की पूरी जानकारी
ईमित्र समस्या समाधान पोर्टल
ईमित्र Report Portal

ई-मित्र रेट लिस्ट व साइन बैनर 
(Emitra Rate List & Emitra Banner) 

  • ईमित्र रेट लिस्ट :- दोस्तों हम ई-मित्र से जो भी सर्विस आम जन को देते है उसके लिए एक रेट सरकार दुवारा निर्धारित है उसी रेट लिस्ट को हमें प्रिंट करवा कर अपने शॉप पर लगाना होता है जिससे आने वाले ग्रहाक को ईमित्र पर निर्धारित रेट का पता सल सके व ईमित्र संचालक ज्यादा पैसे ग्रहाक से ना ले सके इसी लिए सभी ईमित्र संचालको को रेट लिस्ट अपने ईमित्र पर लगाना जरूरी है अगर ईमित्र संचालक अपने ईमित्र पर लिस्ट नही लागता है और विभाग दुवारा निरक्षण में पकड़ा जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है और बार बार पकडे जाने पर ईमित्र आईडी को बद भी किया जा सकता है तो सभी ईमित्र को अपने ईमित्र कीओस्क पर रेट लिस्ट जरूर लगनी है ईमित्र रेट लिस्ट को फॉर्मेट निम्न प्रकार है
Emitra New Rate List Format 2024
  • साइन बैनर :- दोस्तों साइन बैनर ईमित्र कीओस्क शॉप बाहर लगता है जिससे आने वाले लोगो को पता सेल की यहा पे ईमित्र आया हुआ है और व ईमित्र पर आ सके साइन बोर्ड पर आपको अपने ईमित्र का नाम, ईमित्र कीओस्क कोड , अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, ईमित्र सर्विस की जानकारी, ईमित्र विभाग हेल्पलाइन मेल आईडी व मोबाइल नंबर व अपने ईमित्र का एड्रेस लगाना होता है तथा सभी ईमित्र कीओस्क को अपने ईमित्र के बाहर इसे लगाना जरूरी होता है अगर कोई इसे नही लगता तो उस पर जुर्माना लगता है व बार बार निरक्षण साइन बोर्ड नही पाए जाने पर ईमित्र बंद भी किया जा सकता है साइन बोर्ड का फॉर्मेट जल्द ही दे दिया जाएगा नीचे