अध्याय 1 - भाग 1
अध्याय 1 - भाग 2
|
ई-मित्र उपभोगता सर्विस पुस्तिका/ ई-मित्र निरक्षण पुस्तिका/ ई-मित्र शिकायत व सुझाव पुस्तिका - उपभोगता सर्विस पुस्तिका :- ईमित्र पर आने वाले ग्रहाक के लिए आपको इसे बनाना जरूरी है जिसमें आपको अपने ईमित्र पर आने वाले सभी ग्रहको की डेट सहित मोबाइल नंबर, सर्विस , पैसे अंकित कर ग्रहाक के हस्ताक्षर कराने होते है इसके लिए आप मार्किट से एक रजिस्टर खरीद कर सकते है उसमें लाइने बना कर आप इसे तैयार कर सकते है इसके अलावा आप इसे बनवा भी सकते है इसका फॉर्मेट निम्न प्रकार का होता है
अंदर एन्ट्री पेज फॉर्मेट
उपभोक्ता सर्विस पुस्तिका कवर पेज - निरक्षण पुस्तिका : आपको अपने ईमित्र पर उपभोगता सर्विस पुस्तिका की तरह निरक्षण पुस्तिका भी बनानी होगी जिससे जो निरक्षण कर्ता आपको ईमित्र पर आएगा वो उसमे अपने साइन हर नोट लिख कर जाएगा आपके ईमित्र के बारे में इसका फॉर्मेट कैसे है वो आप देखा सकते है
अंदर एन्ट्री पेज फॉर्मेट
निरक्षण पुस्तिका कवर पेज - शिकायत व सुझाव पुस्तिका :- दोस्तों इस पुस्तिका का इस्तेमाल ईमित्र कीओस्क ना करके ईमित्र पर आने वाला ग्रहाक करता है अगर ग्रहाक को ईमित्र से कोई समस्या है तो वो इसमें लिखेगा, अगर सरकार या सरकारी विभाग से है तो भी वो इनमें एंट्री करेगा , इसी प्रकार अगर सुझाव है तो भी दे सकता है तो इसी लिए इस पुस्तिका की जरुरत है इसका फॉर्मेट निम्न प्रकार का होता है
अंदर एन्ट्री पेज फॉर्मेट
शिकायत व सुझाव पुस्तिका कवर पेज
|